बैंक अकाउंट में गलती से आ गए 11677 करोड़ रुपए, कुछ ही घंटों में कर डाली लाखों की कमाई

अहमदाबाद
गुजरात के एक बैंक से हैरान कर देने वाला सामने आया है। दरअसल, यहां एक व्यकित के डीमैट अकाउंट में अचानक 11,677 करोड़ रुपये आ गए। उस व्यक्ति के लिए यह एक लॉटरी लगने से कम नहीं थी। इसके बाद उस व्यक्ति ने इस रकम में से 2 करोड़ रुपये शेयर बाजार में निवेश कर दिए और लाखों रुपये कमा लिए।अहमदाबाद के रहने वाले रमेश सागर बीते कई सालों से शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं। एक साल पहले उन्होंने कोटक सिक्योरिटीज के साथ अपना डीमैट खाता खोला था। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष 27 जुलाई को अचानक मेरे खाते में 116,77,24,43,277 रुपये दिखने लगे।
उन्होंने कहा इसके बाद फटाफट मैंने इसमें से दो करोड़ रुपये का शेयर बाजार में लगा दिए। इसके बाद उसपर 5 लाख रुपये मुनाफा भी कमा लिया। इसके बाद उसी रात मैंने बैंक को राशि वापस कर दी। सागर कहते हैं, ‘मैंने अकाउंट में जमा हुए पैसे में से लगभग 2 करोड़ रुपये बैंक निफ्टी कॉल-पुट में कारोबार किया। उस समय रुपए शेयर बाजार में निवेश करते समय मैंने एक बार नुकसान के बारे में सोचा था। लेकिन मुझे शेयर बाजार के बारे में जानकारी थी। इसलिए मुझे ज्यादा डर नहीं लगा।’
खबरों कि मानें तो इस मुद्दे पर कोटक सिक्योरिटीज ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि निवेशकों के पैन कार्ड या उनकी डीमैट खाता संख्या को वेरीफाई नहीं किया जा सकता है। ऐसे में इस मुद्दे पर बैंक किसी तरह की टिप्पणी नहीं कर सकता है।
credit-livehindustan.com