अर्थ जगत

सिर्फ 2,417 रुपये में घर ला सकते हैं 15 हज़ार वाला ये 5G स्मार्टफोन

 

फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ लाइव है, और ग्राहक इस सेल का फायदा 21 दिसंबर दिया जा रहा है. सेल में मोटोरोला, इनफिनिक्स, रियलमी, पोको जैसे ब्रांड को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. पोको X4 Pro 5G को 22,999 रुपये के बजाए 14,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. खास बात ये है कि इस फोन को EMI के तहत भी खरीदा जा सकता है. ग्राहक फोन को 2,417 रुपये प्रति महीने के EMI पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत 16,000 रुपये की छूट भी पाई जा सकती है. आइए जानते हैं पोको X4 Pro 5G के सभी स्पेसिफिकेशंस

Poco X4 Pro 5G में 6.67 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी ब्राइटनेस 1200 निट्स है. इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है. पोको का नया फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है. इसके अलावा इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 8 जीबी तक LPDDR4x रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. फोन में डायनेमिक रैम की सुविधा मिलती है जिसकी मदद से रैम को 11 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे के तौर पर पोको X4 Pro 5G में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें f/1.9 अपर्चर के साथ प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है. वहीं दूसरा लेंस अल्ट्रा वाइड एंगल 8 मेगापिक्सल का है. तीसरा लेंस मैक्रो लेंस 2 मेगापिक्सल का है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.

पावर के लिए इस नए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन का वजन 205 ग्राम है, और फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.कनेक्टिविटी के लिए पोको के इस फोन में Wi-Fi, ब्लूटूथ, NFC और एक IR ब्लास्टर है.
Source

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV