घटेंगे रसोई गैस के दाम, जाने कैसे?

नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ दिनों पूर्व ऐलान किया था कि एक योजना के तहत 500 रूपये में घरेलू गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराये जायेंगे। यह योजना 1 अप्रैल 2023 से लागू की जाएगी। जिससे 500 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। हालांकि 500 रुपए में सिलेंडर उज्जवला योजना से जुड़े बीपीएल और गरीब लोग ही ले पाएंगे। इसे देखते हुये सरकारी तेल कंपनियां नए साल में रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कटौती कर सकती हैं।
दरअसल कच्चे तेल के दामों में इन दिनों भारी कमी आई है। जिसका फायदा सरकारी तेल कंपनियों एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कटौती कर उपभोक्ताओं को दे सकती है। मौजूदा समय में कच्चा तेल 83 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा तो इंडियन बास्केट प्राइस 77 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। जिसकी वजह से सरकारी तेल कंपनियां घरेलू रसोई गैस के दामों में कटौती कर सकती है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐलान किया है कि राजस्थान सरकार की ओर से गरीबों को ज्यादा राहत पहुंचाने के लिए लगातार जनकल्याणकारी फैसले लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश सरकार गरीब तबके को सस्ती दर पर सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए योजना लेकर आ रही है। जिसके चलते पूरे साल में इनको 12 सिलेंडर मिल सकेंगे। ऐसे में गरीबों को एक साल में प्रति सिलेंडर 500 रुपए के हिसाब 12 सिलेंडर के लिए 6000 रुपए चुकाने होंगे जो कि सामान्य कीमत से काफी कम हैं।