सस्ता हुआ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर, घरेलू उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत नहीं

दिल्ली. देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में आज 36 रुपए की कटौती की है, लेकिन घरेलू उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत नहीं मिली है. इस कटौती के बाद 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1976 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है. अभी इसकी कीमत 2012.50 रुपए थी.
गौरतलब है कि इसके पहले 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपये की कटौती की गई थी. पिछले महीने की शुरुआत में ही इसकी कीमतों में बड़ी कटौती की गई थी. लिहाजा ये सिलेंडर सस्ता हुआ था. उसके पहले कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 198 रुपये कटौती हुई थी जिसके बाद इसकी कीमत घटकर दिल्ली में 2021 रुपये हो गई थी.
वहीं पिछले महीने जुलाई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. तब सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि की थी. पिछले एक साल में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 215 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है.
Source : palpalindia