जीएसटी संग्रह में हुई रिकॉर्ड वृद्धि, अगस्त में जमा हुए 1.43 लाख करोड़ रुपये

दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्रालय के एक आंकड़े के अनुसार अगस्त में माल एवं सेवाकर संग्रह में रिकॉर्ड 28 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. जुलाई महीने में भी सरकार को जीएसटी से अच्छी कमाई हुई थी. अगस्त महीने में जीएसटी 28 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 1.43 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
सरकार के अनुसार पिछले छह महीने से जीएसटी कलेक्शन में तेजी देखी जा रही है. जहां तक अगस्त महीने की बात है, तो इस महीने में लगातार छठवें महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ के पार चला गया है. जीएसटी के तहत सरकार के राजस्व में हर महीने में वृद्धि देखी जा रही है. अभी हाल में आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने कहा था कि अगस्त में जीएसटी संग्रह 1.42 से 1.43 लाख करोड़ रुपये के बीच रहेगा और यह अर्थव्यवस्था में तेजी का संकेत देता है. उनका अनुमान सही साबित हुआ और अगस्त में सरकार को जीएसटी से 1.43 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है.
अगस्त महीने में कुल जीएसटी कलेक्शन 1,43,612 करोड़ रुपये दर्ज की गई है. इसमें केंद्र की हिस्सेदारी 24,710 करोड़ और राज्य की हिस्सेदारी 30,951 करोड़ रुपये है. इंटीग्रेटेड जीएसटी की हिस्सेदारी 77,782 करोड़ रुपये दर्ज की गई है, जिसमें 42,067 करोड़ रुपये सामानों के आयात से मिला है. इसके अलावा सेस यानी कि अधिभार से 10,168 रुपये की कमाई हुई है जिसमें 1,018 करोड़ आयात की हिस्सेदारी है.
इससे पहले जुलाई महीने में जीएसटी कलेक्शन में 28 परसेंट की वृद्धि दर्ज की गई थी. एक साल पहले अगस्त 2021 में जीएसटी कलेक्शन से सरकार को 1,12,020 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. अगर राज्यों के जीएसटी में हुई वृद्धि की बात करें तो जम्मू और कश्मीर के जीएसटी में 11 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 1 प्रतिशत, पंजाब में 17 प्रतिशत, चंडीगढ़ में 24 प्रतिशत, उत्तराखंड में 0 प्रतिशत, हरियाणा में 21 प्रतिशत, दिल्ली में 21 प्रतिशत, राजस्थान में 10 प्रतिशत, यूपी में 14 प्रतिशत, बिहार में 23 प्रतिशत, सिक्किम में 13 प्रतिशत, अरुणाचल प्रदेश में 11 प्रतिशत और नगालैंड में 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.
Source : palpalindia