क्राइम
चाकू मारकर युवक की हत्या, जांच में जुटी विन्ध्यनगर पुलिस

वैढ़न,सिंगरौली। विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र नवजीवन विहार सेक्टर नम्बर 02 में 35 वर्षीय युवक के घर में ही अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर की निर्मम हत्या करने का मामला आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मृतक तेजबली कोल पिता स्व. बसंत लाल कोल का उसके ही घर में अज्ञात व्यक्ति चाकू से घोंपकर उसकी हत्या कर फ़रार हो गया है।
विंध्यनगर पुलिस से घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक का उसके ही घर में चाकू मारकर हत्या की गई है। मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया गया और घटना की हर पहलू पर जांच की जा रही है। जिसका जल्दी ही खुलासा किया जाएगा।