क्राइम

बहन के घर जा रहे युवक को अनियंत्रित ट्रक ने कुचला मौत

 

 

बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र अंतर्गत नेमना जंगल मे गुरुवार की रात एक अनियंत्रित राखड़ की ट्रक ने पैदल अपने बहन के घर नेमना जा रहे युवक को कुचल कर फरार हो गया दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर रात को ही पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर धन्वन्तरि हास्पिटल के मोर्चरी में रखवा अग्रिम करवाई में जुट गई। एसएसआई विनोद यादव ने बताया कि बाबूराम पुत्र रामनाथ बैगा उम्र 25 निवासी ननियागड थाना बैढन सिंगरौली गुरुवार की शाम पैदल बीजपुर होते हुए थाना क्षेत्र के नेमना गाँव मे अपनी बहन के घर जा रहा था कि पीछे से राखी लेकर रेनुकोट की ओर जारही अनियंत्रित ट्रक ने युवक को कुचल कर फरार हो गया।

बताया कि राहगीरों की सूचना पर मौके से शव को उठा कर मोर्चरी में रखवा कर फरार ट्रक और चालक की तलाश की गई तो चेतवा के पास एक ढावा किनारे लावारिश ट्रक खड़ी देखा गया और नजदीक से जांचने परखने पर उसके टायर के पास रबड़ में कुछ मांस चिपका मिला इसके बाद सटीक पुष्टि होने पर ट्रक को थाने लाकर सीज कर मृतक के परिजनों की सूचना पर आवश्यक विधिक करवाई की जा रही है। इधर दुर्घटना के बाद मृतक की बहन के घर नेमना और ननियागड उसके घर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV