चोरी की बैटरी के साथ दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे चालान

बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र के जलजलिया मोड़ पर गस्त के दौरान बाइक चेकिंग के समय शुक्रवार को बाइक सवार दो लोग छत्तीसगढ़ की ओर से आते दिखे जो पुलिस को देख बाइक मोड़ भागने लगे शक होने पर पुलिस टीम ने दौड़ा कर पकड़ लिया जाँच पड़ताल के बाद उनके पास से एक चोरी की बैटरी बरामद हुई। पूछताछ में एक ने अपना नाम शकील अंसारी पुत्र असरफ अंसारी दूसरे ने लालचंद कोल पुत्र शिवदास कोल निवासी थाडपाथर थाना चांदनी जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ बताया। पुलिस के अनुसार दोनों बैटरी बेचने की फिराक में यूपी की ओर आ रहेथे की जाँच पड़ताल के कारण पुलिस के हाथ चढ़ गए।
पकड़े गए दोनों आरोपियों को धारा 41/411 के तहत करवाई कर दोनों का चालान कर दिया गया। चोरी के दौरान प्रयुक्त बाइक को थाना बीजपुर में मोटर अधिनियम के तहत सीज करने की करवाई की गई।आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक राधेश्याम मौर्या हमराह का०रितेश कुमार , दिनेश कुमार,सद्दाम हुसैन सरकारी वाहन चालक रामशब्द यादव की भूमिका सराहनीय थी।