जाँच टीम का लोकेशन लेकर भेजी जाती हैं ओवरलोड ट्रकें

काल चिंतन संवाददाता,
बीजपुर(सोनभद्र) ओवरलोड ट्रकों की जाँच में लगी टास्क फोर्स टीम का लोकेशन मिलने पर रिहन्द के राखी बंधे से ओवरलोड ट्रकों को पार कराने का खेल बदस्तूर जारी है। दर्जनों की संख्या में सड़क किनारे खड़ी ट्राला और ट्रकें पहले जाँच टीम का लोकेशन लेती हैं फिर गंतब्य को रवाना होती है। बताया जाता है कि जिला प्रशासन द्वारा ओवरलोड की जाँच के लिए गठित टास्क फोर्स टीम रास्ते मे जाँच करती है लेकिन ट्रक संचालक और ट्रांसपोर्टर तूँ डाल डाल तो मैं पात पात की कहावत को चरितार्थ करते हुए बीजपुर से वाराणसी, झारखंड के छतरपुर सहित अन्य स्थानों तक लोकेशन लेकर ओवरलोड भेजने में सफल हैं।
सूत्र बताते हैं कि ओवरलोड पासिंग के खेल में आधा दर्जन स्थानों पर जगह जगह दलाल किस्म के लोग सक्रिय हैं। कहा जा रहा है कि रास्ते के थाना पुलिस और आरटीओ की इंट्री के बावजूद टास्क फोर्स से बचने के लिए प्रति वाहन प्रति चक्कर पांच सौ रुपये के खर्च पर ओवरलोड संचालन बदस्तूर जारी है। सूत्र बताते हैं कि इस खेल में अफसरों के निजी ड्राइवर सहित कईयों के हाथ रंगीन बताए जाते हैं यही कारण है कि बेलगाम ट्रक चालकों के कारण सड़क दुर्घटना में इज़ाफ़ा हुआ है। क्षेत्र के सम्भ्रांत जनों ने जिलाधिकारी सोनभद्र से संज्ञान लेकर ओवरलोड खेल पर अंकुश लगाने की माँग की गई है।