क्राइम

हाथियों और तेंदुए ने मचाया उत्पात, हमले में चार लोगों की मौत

 

रांची ।  गढ़वा व पलामू जिले में हाथियों तथा एक तेंदुए द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया। तेंदुए के हमले की अलग अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी है। घटनाओं से लोग दहशत में हैं। जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में एक दर्जन हाथियों का झुंड अहले सुबह से आबादी वाले इलाकों में घूम रहा है। इससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई है। वन विभाग और पुलिस-प्रशासन के अफसर इस झुंड को शहरी इलाकों में घुसने से रोकने की कोशिशों में जुटे हैं।

बताया गया है कि हाथियों का झुंड सबसे पहले हुसैनाबाद अनुमंडल के दंगवार ओपी क्षेत्र पहुंचा। यहां बनियाडीह बराही पंचायत के किशुनपुर गांव में सुबह लगभग साढ़े पांच बजे खेत में फसल की सिंचाई कर रहे किसान वंशी मेहता को पटककर मार डाला। लगभग तीन घंटे बाद नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 के रविदास मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय मनोज राम भी हाथियों का निशाना बन गए। हाथियों के झुंड ने उन्हें कुचलकर और सूंढ़ से पटककर मार डाला। खबर है कि इसके बाद हुसैनाबाद के पास ही एक अन्य व्यक्ति को भी हाथियों ने कुचलकर मार डाला है, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है।

झुंड में एक दर्जन के करीब हाथी शामिल हैं। हुसैनाबाद के आसपास जंगल नहीं है। यहां हाथियों का मूवमेंट नहीं रहा है। लोगों का कहना है कि हाथियों का यह झुंड बिहार के औरंगाबाद या पड़ोस के चतरा जिले से खदेड़े जाने के बाद यहां पहुंचा है। हाथियों के मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी और पुलिसकर्मी हाथियों को शहर में प्रवेश करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV