बालू बोल्डर के अबैध खनन से बिगड़ी नदियों की सूरत करवाई की माँग

बीजपुर(सोनभद्र):रेणुकूट वन प्रभाग के जरहा वन रेंज में बालू ,पत्थर,बोल्डर का अवैध खनन जोरो पर चल रहा है जिससे नदी नालों व पहाड़ियों का अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है खनन माफिया गावो में चल रही सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ में लोकल बालू,बोल्डर खपा रहे है क्षेत्र के पिंडारी,अंजानी, जरहा आदि गांवों में क्षेत्र पंचायत से बन रहे छठ घाट व शमशान घाट में खपा रहे है।
भारतीय जनता पार्टी के शक्तिनगर मंडल के मंत्री ईश्वरी प्रसाद ने डीएम,पुलिस अधीक्षक,डीएफओ सहित लोकनिर्माण विभाग को पत्र लिख कर बताया कि क्षेत्र में लोकनिर्माण विभाग द्वारा गुणवत्ता विहीन व घटिया सामग्री द्वारा बनवाई जा रही है ग्राम पंचायत के हड़बड़िया संपर्क मार्ग 3 किलोमीटर,नेमना झुरहा टोला सम्पर्क मार्ग 2 किलोमीटर सहित करीब आठ ग्राम पंचायतों में संपर्क मार्गो का कार्य चल रहा है जिसमे मानकों की अनदेखी के घटिया किस्म की सामग्री प्रयोग में लायी जा रही है जिससे सरकारी धन का दुरप्रयोग हो रहा है मंडल मंत्री ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में खनन जोरो पर चल रहा है जिसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही जरूरी है जिससे क्षेत्र के जंगलों नदी नालों को बचाया जा सके व विकास कार्यो में सरकारी धन के दुरप्रयोग की जांच की मांग जिलाधिकारी से की है।