क्राइम

संदिग्ध परिस्थितियों में लगी खलिहान में आग 60 बिगहे की धान की फसल जलकर खाक

फायर ब्रिगेड की मदद से 5 घंटे की कड़ी मकश्द के बाद आँग पर पाया गया काबू।

 

– चोपन थाना क्षेत्र के बगनार की घटना

गुरमा,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के बेलकप ग्राम पंचायत के राजस्व गांव बगनार मे शनिवार की सुबह खलिहान मे रखे गये संदिग्ध परिस्थितियों में भारी संख्या मे रखे धान के बोझे मे अचानक तेज गति से आँग की की भयंकर लपटे उठने शुरू हो गयी यह देख गांव मे हडकंप मच गया भुक्तभोगी ने तत्काल चोपन स्थित फायर ब्रिगेड को सूचना दिया मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दमकल वाहन ने आग बुझाने की कडी मकश्द करनी पड़ी पानी खत्म होने के बाद किसान स्वामी के दो-दो समरसेबुल से फायर ब्रिगेड के वाहन के टैक में पानी भरकर आँग बुझाने में 5 घंटे के कड़ी मकसद के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया तब तक किसान के 60 बिगहे की फसल जलकर खाक हो गई।

बगनार के एक बडे जमीनदार किसान मनीष प्रताप सिंह ने बताया की 60 बिगहे के खेत मे से काटी गयी कि धान की फसल गट्ठर बनाकर घर के पास खलिहान मे रखी गई थी सुबह तकरीबन 10:00 बजे अचानक खलिहान में आग की भीषण लपटें उठनी शुरू हो गयी दो- दो समरसेबुल के पानी से आँग को बुझाने की भरपुर कोशिश की गथी किंतु कोई सफलता न देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दमकल वाहन से आग को बुझाने की कडी मकश्द से जूझना पढा फायर ब्रिगेड के टैंक में पानी खत्म हो जाने पर दो-दो समरसेबुल से पानी की सप्लाई दी गई तब जाकर 5 घंटे के कड़ी मकसद के बाद आँग पर किसी तरह फायर ब्रिगेड की टीम ने आँग पर काबू पा सके।पीड़ित किसान महेंद्र प्रताप सिंह, मनीष प्रताप सिंह के मुताबिक आग लगने से 60 बिगहे की फसल की कीमत तकरीबन 20 लाख रूपये की नुकसान बताए है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV