क्राइम

रात भर जेसीबी चला कर जंगल की जमीन पर हो रहा कब्जा

रेंजर और वन कर्मियों की आँख पर बंधी है काली पट्टी

बीजपुर(सोनभद्र):रेणुकूट वन प्रभाग अंतर्गत जरहा वनरेंज में जंगल की जमीन पर अतिक्रमण थमने का नाम नही ले रहा है।रात भर जेसीबी चला कर जंगल की जमीन समतल कर कब्जा अभियान बदस्तूर जारी है।भूमाफियाओं ने धड़ल्ले से हरेभरे वृक्षों का कटान कर जमीनों पर कब्जा करने में अपनी पूरी शक्ति लगा दिए है। जंगल पर कब्जा अभियान के खेल में कुछ तथाकथित वन कर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। रविवार की देर रात बीजपुर थाना से चंद कदम दूरी पर बैढन मोड़ के पास नकटू क्षेत्र में बीजपुर रेणुकूट सड़क मार्ग के उत्तर पटरी पर जेसीबी और ट्रेक्टर से वन भूमि को समतल कर उस पर कब्जा कर लिया गया।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन कर्मियों को न तो जेसीबी दिखायी दी और न ही जमीन पर हो रहा कब्जा और नहीं कटी हुई मिट्टी का अंबार वन कर्मी मौके से जांच के नाम पर खानापूर्ति कर चलते बने।बताते चले कि विगत 10 दिसम्बर को उक्त जमीन पर कब्जे की शिकायत के बाद जांच करने डीएफओ मनमोहन मिश्रा पहुंचे थे और वन कर्मियों को सख्त लहजे में कहा था कि वन भूमि पर कब्जा कत्तई बर्दाश्त नही किया जाएगा वही राय कालोनी में सुरक्षा खाई के अंदर वन भूमि पर बन रहे मकान को तीन दिनों के अंदर ध्वस्त करने का आदेश भी दिया गया था लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी वन महकमा कुम्भकर्णीय नीद में मस्त है और नए नए जगह पर वन भूमि में अनवरत कब्जे का खेल बदस्तूर जारी है।इस बाबत चीफ कंजरवेटर रमेश चंद्र झा ने बताया कि शिकायत मिल रही है जल्द ही जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी उधर डीएफओ मनमोहन मिश्रा ने बताया कि वन भूमि पर हो रहे कब्जो की जांच की जा रही है जल्द ही बड़ी कार्यवाही की जाएगी।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV