क्राइम

1.4 करोड़ की हेरोइन के साथ दो महिलाओं सहित पांच अंतरप्रांतीय तस्करों को म्योरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

काल चिंतन संवाददाता,
चोपन/सोनभद्र म्योरपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने म्योरपुर थाना क्षेत्र के रनटोला तिराहा कटौली मोड़ से 1.4 किलोग्राम हीरोइन के साथ दो महिलाओं सहित पांच अंतरप्रांतीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद हीरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.4 करोड़ रुपए बताई जा रही है। आज एएसपी विजय शंकर मिश्र ने पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि “बुधवार को थाना म्योरपुर पुलिस, एसओजी एवं स्वाट टीम रनटोला तिराहा कटौली मोड़ से एक स्वीफ्ट डिजायर कार के पास एक स्कूटी और एक बाइक के साथ दो महिलाओं समेत पाँच व्यक्तियों विजय पटेल पुत्र स्व0 दीनानाथ पटेल निश चकरा, सिवान (बिहार), जितेंद्र नाथ उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0रामनरेश, सुरेंद्र कुमार यादव पुत्र बुद्धिराम यादव, मीरा देवी पत्नी जितेंद्र नाथ तथा मनीषा सिंह पत्नी महेंद्र सिंह सभी निवासी म्योरपुर को पकड़कर तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 1.4 किग्रा0 हेरोइन बरामद की गई। अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया किे वह बाराबंकी से हेरोइन लेकर आते हैं और इसे बभनी, म्योरपुर, रेनुकूट, अनपरा, शक्तिनगर आदि स्थानों पर बेचते हैं, जो मुनाफा होता है उसे आपस में बांट लेते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों में से विजय पटेल, मीरा देवी तथा मनीषा सिंह पूर्व में भी हीरोइन तस्करी में जेल जा चुके हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोगपंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 20 हजार रुपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।

इस दौरान क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना म्योरपुर दीपेंद्र सिंह, उह्रनिश तेरसुसिंह यादव, हेड कांस्टेबल जगदीश मौर्य, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशी प्रताप सिंह, हे0का0 सतीश कुमार सिंह, हे0का0अमर सिंह, का0 रितेश पटेल, का0अजीत यादव, स्वाट टीम/ एसओजी टीम, हे0का0सौरभ कुमार राय, हे0का0प्रकाश सिंह, का0 अमित सिंह सर्विलांस टीम, आरक्षी राजेश पासवान,आ0 आदित्य पांडे, आ0सुधाकर सिंह ,महिला आरक्षी अलोप रानी, ज्योति देवी थाना म्योरपुर मौजूद रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV