क्राइम

120 रेप करने वाले जलेबी बाबा को 14साल की सजा, जाने पूरा इतिहास

नई दिल्ली। 120  महिलाओं के साथ रेप के आरोपी जलेबी बाबा को अदालत ने 14 साल की सजा सुनाई है। बताया जाता है कि बिल्लूराम कभी जलेबी का स्टाल लगाता था लेकिन देखते ही देखते तांत्रिक के तौर पर ऐसा साम्राज्य फैला की बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे।  इस ख्याति का फायदा उठाते हुए वह महिलाओं को नशीली चाय पिलाने लगा और फिर उनका रेप करता था। फतेहाबाद में एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जुलाई 2019 में जलेबी बाबा के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

जब पुलिस जांच में जुटी तो ऐसे कुल 120 वीडियो सामने आए। हैरानी तब हुई, जब इनमें से हर वीडियो में अलग ही पीड़ित महिला थी। ये सभी विडियो बिल्लूराम के फोन से ही तैयार किए गए थे। जांच में खुलासा हुआ तो हर किसी ने दांतों तले उंगली दबा ली। पुलिस का कहना है कि बिल्लूराम न सिर्फ महिलाओं का रेप करता था बल्कि उसके वीडियो भी बना लेता था। इन वीडियोज का इस्तेमाल वह महिलाओं को ब्लैकमेल करने के लिए करता था। ऐसी ही कुछ महिलाओं ने उसके खिलाफ पुलिस का रुख किया तो वह फंसा और अदालत ने कड़ी सजा सुनाई।

जलेबी बाबा के नाम से चर्चित हुए बिल्लूराम की 4 बेटियां और दो बेटे हैं, जबकि पत्नी का सालों पहले निधन हो चुका है। वह 23 साल पहले पंजाब के मानसा से हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना कस्बे में आ बसा था। यहां आने के बाद शुरुआती 13 साल उसने जलेबी बेचने का धंधा किया था। इसी दौरान वह एक तांत्रिक से मिला था। इसी से उसने तांत्रिक बनने का तरीका समझा और फिर गोरखधंधा करने लगा। टोहाना में उसे सालों से जानने वाले कहते हैं कि वह अचानक ही कई सालों के लिए गायब हो गया था। फिर लौटा तो मकान बनवाया और बगल में ही एक मंदिर का भी निर्माण करा दिया था।

इस मंदिर में ही उसके यहां भारी भीड़ जुटने लगी थी। धीरे-धीरे उसने बढ़ते श्रद्धालुओं को ठगना शुरू कर दिया। महिलाओं को शिकार बनाने लगा और उन्हें नशीली चाय पिलाने लगा। जब वह नशे का शिकार हो जातीं तो उनका रेप करता और वीडियो बना लेता। इसके बाद वह वीडियो वायरल कराने की धमकी देकर आगे भी उन्हें ब्लैकमेल करता। जलेबी बाबा उर्फ बिल्लूराम पर 2018 में अपने एक परिचित की पत्नी से रेप का भी आरोप लगा था। हालांकि इस मामले में उसे जमानत मिल गई थी।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV