क्राइम

अज्ञात वाहन से टकराई इनोवा, 4 पुलिसकर्मियों की मौत एक अन्य की हालत गंभीर

 

कपूरथला. पंजाब के कपूरथला में जालंधर-अमृतसर नेशनल हाईवे पर गांव हमीरा फ्लाईओवर पर एक इनोवा कार हादसा ग्रस्त हो गई. इसमें कार सवार पुलिस मुलाजिम समेत 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांचवां कार सवार गंभीर जख्मी हो गया. उसे निजी अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना सुभानपुर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एक अज्ञात मालवाहक वाहन से टकरा कर इनोवा कार हादसे का शिकार हुई.

थाना सुभानपुर के एएसआई लखविंदर सिंह ने बताया कि बुधवार की देर रात करीब ढाई बजे उन्हें सूचना मिली कि गांव हमीरा फ्लाईओवर पर हादसा हुआ है. जब वह पुलिस पार्टी समेत घटनास्थल पहुंचकर तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि एक इनोवा कार अमृतसर की तरफ से जालंधर आ रही थी. जब वह हमीरा फ्लाईओवर पर चढ़े तो उनकी कार एक अज्ञात भारी माल वाहक वाहन से टकरा गई. ड्राइवर कार से नियंत्रण खो बैठा.

एएसआई के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि इनोवा में सवार पुलिस मुलाजिम हरदेव सिंह व हरजीत सिंह निवासी ब्यास, लवली निवासी जंडियाला गुरू और जतिंदर कुमार निवासी ब्यास ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि उनके साथ कार में सवार पांचवां युवक करण निवासी ब्यास गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाके लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एएसआई के अनुसार मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला के शवगृह में रखवा दिए गए हैं.
Source

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV