क्राइम

दस करोड़ की अफीम के साथ दो तस्करों को दिल्ली की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

 

नई दिल्ली। 50 किलो अफीम मणिपुर से लाकर दिल्ली पहुंचे दो शातिर तस्करों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 50 किलो अफीम बरामद की गयी है। अफीम की कीमत बाजार में दस करोड़ बतायी जा रही है।  तस्कर इस अफीम को ब्रेजा कार में पीछे की तरफ टायरों के पास गोपनीय कैविटी बनवा उसमें छिपाकर मणिपुर से दिल्ली आए थे।पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल ब्रेजा कार भी जब्त कर ली है। सेल इस सिंडिकेट से जुड़े पूरे चैन के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।

डीसीपी आलोक कुमार के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तस्करों के नाम रणबीर सिंह उर्फ टिंकू व लोयांगंबा इतोचा है। रणबीर सिंह मूलरूप से पंजाब का रहने वाला है लेकिन कई वर्ष पूर्व लाईफम खुनौ, हिंगांग, इंफाल, मणिपुर में जाकर बस गया। लोयांगंबा इतोचा, इंफाल, मणिपुर का रहने वाला है। एसीपी अतर सिंह व इंस्पेक्टर शिव कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह व एसआइ राजेश कुमार की टीम ने कार्टेल के इन दो प्रमुख सदस्यों को 17 फरवरी को एमबी रोड पर सरिता विहार के पास से गिरफ्तार किया है। दोनों के पास व कार में बनाए गए कैविटी से 50 किलो अफीम बरामद की गई।

ड्रग्स तस्करों ने म्यांमार से भारत-म्यांमार सीमा से यह अफीम मणिपुर में मंगवाई थी। बरामद अफीम को दिल्ली और पंजाब में नशा तस्करों तक पहुंचाया जाना था। तस्करों ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों की नजरों से बचने के लिए कार की पिछली सीट और रनिंग बोर्ड फ्रेम के दोनों किनारों के नीचे गोपनीय कैविटी बनवा उसमें अफीम छिपा कर रखी थी।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV