कांग्रेस पार्षद और उनके बेटे को ब्लैकमेल करने वाली युवती गिरफ्तार, मामले में फंसाने की धमकी देकर मांगे थे 10 लाख रुपए

रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में नगर निगम में कांग्रेस पार्षद व उनके बेटे को ब्लैकमेल कर दस लाख रुपए की मांग करने वाली युवती व उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवती भी कोई और नहीं है बल्कि कांग्रेस पार्षद ने अपनी सास की देखभाल करने के लिए घर में रखा था.
रायपुर के महंत लक्ष्मीनारायण वार्ड नम्बर 43 में रहने वाले कांग्रेस पार्षद जितेन्द्र अग्रवाल ने पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि अपनी सास की देखभाल करने के लिए एक केयर टेकर को बुलाया. जिसपर संस्था ने हेमिन साहू नामक युवक को घर पर भेज दिया. काम के दौरान युवती हेमिन साहू ने पार्षद के बेटे सुशांत को अपने प्रेमजाल में फंसाने की कोशिश की, उसके मोबाइल फोन पर अश£ील मैसेज व कॉल करती रही. लगातार मैसेज व फोन आने से परेशान सुशांत ने अपने पिता को जानकारी दी. जिसपर पार्षद जितेन्द्र अग्रवाल ने संस्था को फोन कर संस्था से हेमिन साहू को भेजने से मना कर दिया. युवती का घर आना तो बंद हो गया लेकिन युवती ने फोन करके पार्षद जितेन्द्र अग्रवाल फोन करके ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया. युवती ने कहा कि यदि उसे दस लाख रुपए नहीं दिए तो वह पुलिस थाना पहुंचकर छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करा देगी. रुपया नहीं मिलने पर शिकायत भी दर्ज करा दी. पार्षद जितेन्द्र अग्रवाल ने एसपी से मुलाकात कर मोबाइल की चेटिंग दिखाते हुए ब्लैकमेलिंग की शिकायत की. एसपी के निर्देश के बाद डीडी नगर थाना पुलिस ने जांच करते हुए हेमिन साहू को गिरफ्तार कर लिया है.