चोरों ने बिजली विभाग के 50 पोल काट दिये

कोरबा
कोरबा जिले के थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि आम जनता भी परेशान है. इन चोरों को कानून का कोई डर नहीं है. एक मामला बालको थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अजगरबहार-छतरई पहाड़ी कोरवा का है। जहां चोरों ने बिजली विभाग के एक-दो नहीं बल्कि 50 से अधिक पोलों को गैस कटर से काट दिया है. जिस क्षेत्र से चोरों ने बिजली पोल चुराया, वह क्षेत्र पहाड़ी कोरवाओं का निवास है। ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति के लिए लोहे से बने बिजली के खंभे लगाए गए हैं। जिसके खंभों को अज्ञात चोरों द्वारा रात के अंधेरे में गैस कटर की मदद से चोरी किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के अंधेरे में 10 से 12 की संख्या में कुछ लोग घटना को अंजाम देकर खंभों की चोरी कर रहे हैं.
बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात व्यक्ति छतराई क्षेत्र की ओर गए हैं। जिसके बाद बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी मौके पर पहुंचे जहां कुछ अज्ञात चोर बिजली के खंभों को गैस कटर से काट रहे थे. जैसे ही चोरों को पता चला वे वहां से भाग गए। चोर मौजूदा माजदा गाड़ी को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों को दी. पूरे मामले की जांच बालको पुलिस द्वारा की जा रही है, मौके पर मौजूद माजदा वाहन को भी बालको पुलिस ने जब्त कर लिया है.