आईएएस अफसर को फंसाने की धमकी, शादी न करने पर मांगे 1.50 करोड़

जयपुर. एक आईएएस अधिकारी को हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ब्लैकमेलर ने तलाकशुदा महिला से शादी करने की मांग की। शादी न करने के लिए 1.50 करोड़ रुपये देने की मांग की. महिला आईएएस अधिकारी को झूठे मामले में फंसाने और आत्महत्या करने की धमकी दे रही है। ब्लैकमेलिंग से परेशान अधिकारी ने मुहाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि काफी समय पहले उनकी मुलाकात एक महिला से हुई थी. दिल्ली के राजेंद्र नगर में रहने के दौरान उसकी दोस्ती हो गई और बातचीत होने लगी। अब महिला उसे फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी। वह उन्हें धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। वह झूठा केस बनाना चाहती है. उसके परिजनों को भी सूचना दी गई, लेकिन उन्होंने भी उसे समझाने या रोकने की कोशिश नहीं की। महिला पहले से शादीशुदा थी, लेकिन उसने अपने पति को तलाक दे दिया था. तलाक के बाद से वह लगातार उसे प्रताड़ित कर रही है।
युवराज मर्मोट ने कहा कि वह काफी परेशान हैं. महिला उसे दिन में लगातार 10-20 बार कॉल करती है। फोन न उठाने पर आत्महत्या करने की धमकी भी देती है। काफी समझाने के बाद भी वह नहीं मान रही है. मैं लगातार मिल रही धमकियों और ब्लैकमेलिंग से परेशान हो गई हूं.’ युवराज मर्मोट 2022 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। मामला प्रक्रियाधीन है और पुलिस जांच कर रही है। वहीं, महिला का कहना है कि मैंने सबसे पहले एफआईआर दर्ज कराई है. मेरी एफआईआर के बाद क्रॉस केस दर्ज किया गया है.