पति से हुआ झगड़ा तो महिला ने 3 बेटियों को ही मौत के घाट उतार दिया

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुरी में एक महिला का पति के साथ झगड़ा हो गया तो उसने अपने तीन बच्चों को ही जहर देकर मार डाला. यह हैरान करने वाला मामला गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र का है, जहां एक मां ने अपनी तीन बेटियों को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया.
दरअसल, सुहवल थाना क्षेत्र के ढढ़नी भानमल राय गांव में एक महिला का किसी बात को लेकर पति से झगड़ा हो गया. इसके बाद महिला ने आव न देखा ताव और अपने तीन बच्चों को जहर दे दिया. जहर खाने से तीनों बच्चों की स्थिति अचानक बिगड़ने लगी और जहर खाने के तुरंत बाद मौके पर ही दो बेटी ने दम तोड़ दिया, जबकि 1 बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई.
इस मामले में अब तक इसके कारण का पता नहीं चल पाया है कि आखिर महिला ने अपने तीनों बेटियों को मौत की सजा क्यों दी. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
Source : palpalindia