मनोरंजन

आखिरी बार डॉन बनने की तैयारी में शाहरुख खान, रणवीर होंगे अगले डॉन

फरहान अख्तर इन दिनों अपनी कामयाब सीरीज डॉन के 3रे भाग को बनाने की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म की कथा-पटकथा को पूरा कर लिया है और शाहरुख खान को इसकी स्क्रिप्ट नैरेट कर दी है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है। बॉलीवुड के गलियारों में बहती हवाओं का कहना है कि शाहरुख खान आखिरी बार डॉन बनने की तैयारी में हैं। कुछ समय पहले फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने खुलासा किया था कि इसमें रणवीर सिंह का कैमियो होगा। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर कुछ नए अपडेट्स सामने आए हैं। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक इस फिल्म में शाहरुख अपना डॉन का टाइटल रणवीर को देंगे।
समाचारों में ये भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख अपने डॉन के किरदार को रणवीर को आगे फॉर्वर्ड करेंगे ताकि फिल्म के अगले पाट्र्स में रणवीर डॉन के किरदार को निभाएं। वहीं कहा ये भी जा रहा है कि डॉन 3 में शाहरुख, रणवीर और अमिताभ बच्चन एक साथ नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो ये फैंस के लिए ट्रीट होगी। हालांकि, अभी तक इस बात को लेकर किसी भी तरह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

चंद्रा बरोट द्वारा निर्देशित एक्शन-थ्रिलर फिल्म डॉन 1978 को प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डॉन का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके अलावा जीनत अमान, प्राण और इफ्तेखार ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म की कहानी एक मोस्ट वांटेड डॉन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अमिताभ बच्चन ने बखूबी निभाया था। इसमें वो डबल रोल में थे। चंद्रा बरोट और नरीमन ईरानी से पहले कोई भी सलीम-जावेद से डॉन की स्क्रिप्ट खरीदने को तैयार नहीं था।

credit-khaskhabar.com

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV