
मुंबई. मशहूर प्लेबैक सिंगर पलक मुच्छल और म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन, जिन्होंने साल 2013 में अपनी म्यूजिकल केमिस्ट्री से नेशन को शेक कर दिया था, अब वो शादी करने जा रहे हैं. दोनों आशिकी 2 में साथ काम किया था और इनकी जोड़ी ने मिलकर कई हिट्स दिए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों की कलाकार जल्द ही एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
सूत्रों के अनुसार, शादी की रस्में 4 नवंबर से शुरू होगी और 6 नवंबर को एक इंटिमेट वेडिंग का आयोजन होगा. कथित तौर पर शादी के लिए मुंबई में एक पांच सितारा होटल बुक किया गया है, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे और इस जोड़े के परिवार, दोस्त शामिल होंगे. 37 वर्षीय मिथुन ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में इमरान हाशमी की फिल्म ज़हर के लोकप्रिय गीत वो लम्हे से की थी. उन्होंने अपने 15 साल के करियर में अनवर, मर्डर 2, जिस्म 2, आशिकी 2, एक विलेन, हाफ गर्लफ्रेंड, कबीर सिंह, राधे श्याम और शमशेरा जैसी फिल्मों के लिए गाने लिखे.
दूसरी ओर, इंदौर में जन्मीं पलक मुच्छल ने चैरिटी कार्यक्रमों के लिए गाना गाकर अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने 2011 में दमदम के साथ बॉलीवुड में अपना बड़ा ब्रेक मिलने तक कई निजी एल्बम भी रिकॉर्ड किए. रोमांटिक गानों के लिए मशहूर 30 वर्षीय ने आशिकी 2, आर: राजकुमार, जय हो, किक, गब्बर इज बैक, बाहुबली: द बिगिनिंग, प्रेम रतन धन पायो, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और जैसी फिल्मों के लिए कई चार्टबस्टर्स दिए.