नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले, 77 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का उपचार के दौरान पुणे के अस्पताल में निधन हो गया. अभिनेता के परिजनों ने उनके निधन की पुष्टि की है. हिंदी और मराठी सिनेमा जगत के जाने-माने अभिनेता 18 दिनों से पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था, इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया.
बताया जा रहा है कि उनकी हालत को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन आज फिर उनका स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली. विक्रम गोखले ने अपने करियर की शुरुआत साल 1971 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म परवाना से की थी. विक्रम गोखले ने हिंदी और मराठी फिल्मों में शानदार अभिनय किया था.
उन्होंने फिल्म भूल भुलैया, मिशन मंगल, दे दना दन, हिचकी, निकम्मा, अग्निपथ और हम दिल दे चुके सनम जैसी शानदार फिल्मों में अभिनय किया हैं. विक्रम गोखले के कुछ किरदार हमेशा जहन में रहेंगे. विक्रम गोखले आखिरी बार शिल्पा शेट्टी और अभिमन्यु दासानी के साथ फिल्म निकम्मा में नजर आए थे.
Source