शाहरूख-दीपिका के बेशर्म रंग गाने पर विवाद एमपी से अन्य राज्यों में भी फैला

मुंबई। सुपरस्टार शाहरूख खान-दीपिका की फिल्म पठान का बॉयकॉट पठान सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। बेशर्म रंग गाने में दीपिका के केसरिया रंग को लेकर शुरू हुआ विवाद मध्यप्रदेश से लेकर अन्य राज्यों में भी फैल गया है। इससे शाहरूख खान की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है।
बिहार में इस फिल्म को लेकर केस भी दर्ज हो गया है। मध्यप्रदेश में पहले ही फिल्म का विरोध हो चुका है और वहां के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी विरोध में बयान दे चुके हैं। सोशल मीडिया पर तमाम हिंदू संगठन के लोग भी विरोध कर रहे हैं। संत समाज ने भी फिल्म का विरोध करने के लिए लोगों से आह्वान किया है। गुजरात में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने भी गुजरात में फिल्म रिलीज होने थिएटर मालिकों को भी चेतावनी जारी कर दी है। अगर कोई अप्रिय घटना हुई तो जिम्मेदार मालिक ही होंगे। वहां पर फिल्म को बैन करने की मांग की गई है।
आपको बता दें कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ अगले माह जनवरी में रिलीज होने वाली है, लेकिन फिल्म का टीजर आने के बाद विरोध होने लगा है। फिल्म के टीजर ने लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया था। विरोध में गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग की बिकिनी पहनने पर कड़ी आपत्ति जताई जा रही है। गाने में बदलाव करने की मांग तो की गई है, लेकिन इसी बीच तमाम राज्यों में इसका विरोध बढ़ रहा है।