करण और मीका के संग बोल्ड वीडियो बनाकर ट्रोल हुई थीं रीवा अरोड़ा, अब अकाउंट कर दिया डिलीट

नई दिल्ली
सिंगर मीका सिंह और एक्टर करण कुंद्रा के साथ रोमांटिक वीडियो बनाकर सुर्खियों में आईं चाइल्ड एक्टर रीवा अरोड़ा का इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया गया है। ये अकाउंट डिलीट कब हुआ इसकी कोई जानकारी नहीं है। इसके साथ ही यह भी पता नहीं चल पाया है कि उनका अकाउंट डिलीट क्यों किया गया है। वैसे फिलहाल एक्ट्रेस का फेसबुक और यूट्यूब अकाउंट एक्टिव है। हालांकि वो अकाउंट उतने एक्टिव नहीं हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस की मां ने उनके अकाउंट से माफी मांगी थी। उन्होंने करण के साथ शेयर किए गए वीडियो के लिए माफी मांगी थी। उन्होंने लिखा था, मैं, निशा अरोड़ा अपनी बेटी रीवा के अकाउंट पर शेयर किए गए उसके वीडियो जिसमें शराब का सेटअप का इस्तेमाल हुआ था उसके लिए माफी मांगती हूं।
मुझे लगता है कि एक एक्टर होने के नाते और सोसाइटी का रोल मॉडल होने के नाते हमें एक अच्छी इमेज दिखानी चाहिए। मैं सभी चाइल्ड एक्टर्स और उनके पैरेंट्स से कहना चाहूंगी कि ऐसे वीडियोज ना बनाएं। मैं खुद भी आगे इस बात का ध्यान रखूंगी और एनसीपीसीआर को खत लिखकर माफी मांगती हूं और उन्हें इस पर पूरी सफाई दूंगी।
रीवा ने दरअसल करण कुंद्रा के साथ एक रील वीडियो बनाया था जहां बैकग्राउंड में शराब का सेटअप था। इस वीडियो पर कई लोगों ने सवाल खड़े किए थे। इतना ही नहीं लोगों ने गुस्सा किया था कि इतनी छोटी बच्ची का अपने से इतने बड़े एक्टर के साथ ऐसे वीडियो नहीं बनाना चाहिए। वहीं करण के साथ वीडियो सामने आने के बाद फिर रीवा का मीका सिंह के साथ पुराना वीडियो भी सामने आया था जिसके बाद रीवा को लेकर विवाद और आगे बढ़ गया। इतना ही नहीं फिर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने रीवा के कई पुराने वीडियो शेयर किए जिसमें वह बोल्ड अवतार में नजर आ रही थीं।
इसके अलावा रीवा के ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर भी फैंस हैरान हो गए थे क्योंकि वह बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आती थीं और फिर अचानक उनका ऐसा बोल्ड अवतार आया कि फैंस हैरान हो गए। रीवा की मां निशा पर आरोप लगाए गए थे कि एक्ट्रेस को स्टेरॉय्डस दिए गए हैं। इस पर निशा ने कहा था कि रीवा 10वीं क्लास की स्टूडेंट है और 13 साल से इंडस्ट्री में काम कर रही है। निशा ने कहा था कि उसने सब कुछ वक्त और मेहनत के साथ कमाया है। मेरी बेटी के बारे में कुछ भी लिखने से पहले मुझसे पूछ तो लेते।’
रिपोर्ट्स के मुताबिक रीवा का जन्म साल 2010 में हुआ था। उन्होंने फिर साल 2011 में रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी की फिल्म रॉकस्टार से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी पूरी मैनेजमेंट उनकी मां नीशा अरोड़ा हैंडल कर रही हैं। रीवा का इंस्टाग्राम पर 8.2 मिलियन फॉलोअर्स थे।