पाकिस्तानी सिंगर ने लगाया मेकर्स पर बेशरम रंग को चुराने का आरोप

चार साल के लम्बे इंतजार के बाद वर्ष 2023 की 25 जनवरी से सिनेमाई परदे पर फिर से सक्रिय वापसी करने वाले सितारे शाहरुख खान की फिल्म पठान इन दिनों बहुत चर्चा में हैं। विशेष रूप से पिछले 12 दिसम्बर को जारी किए गए इस फिल्म के पहले गीत बेशरम रंग जमाने के चलते यह न सिर्फ सिने प्रेमियों में चर्चा का विषय बनी अपितु इस गीत को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी बहुत चर्चा हुई। मध्यप्रदेश के राजनीतिक गलियारों में इसे वहाँ पर बैन लगाने की भी माँग उठ गई। पठान का यह गीत अब एक बार फिर से चर्चा में आ गया है।
पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद अली ने पठान के निर्माताओं पर गाना चोरी करने का आरोप लगाया है। प्राप्त समाचारों के अनुसार सज्जाद अली ने कहा कि बेशरम रंग गाना अब के हम बिछड़े गाने से काफी मिलता है। गौरतलब है कि पाकिस्तान सिंगर का गीत अब के हम बिछड़े एक पुराना गीत है। जब यह समाचार भारतीय सिनेमा के गलियारों में फैला है तभी से यह चर्चा पा रहा है। पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद अली ने आगे इस बात को कहाँ तक सही साबित कर पाते हैं यह तो आने वाला समय बताएगा।
पठान 25 दिसम्बर को देश-विदेश में बड़े स्तर पर प्रदर्शित होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को लेकर देसी-विदेशी दर्शक बेसब्र हैं। जर्मनी में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी दिन पहले शुरू हो चुकी है जिसके चलते वहाँ 25 से 27 जनवरी तक के लिए सिनेमाघर हाउसफुल हो चुके हैं। देश में अब इस फिल्म की एडवांस बुकिंग की माँग जोर मारने लगी है। दर्शक सिनेमाघरों में दूसरी फिल्म देखते हुए टिकट खिडक़ी पर इसकी एडवांस की जानकारी ले रहे हैं। सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि भारतीय सिनेमाघरों में पठान की एडवांस बुकिंग आगामी सप्ताह से शुरू हो जाएगी।