अब उर्फी जावेद च्विंगम लपेटकर छिपाई बॉडी, इस टॉप को देखकर भड़के लोग, बोले- छी यार, बैन करो

मुंबई. उर्फी जावेद को फैशन सेंसेशन ऐसे ही नहीं कहा जाता है बल्कि वो इस तरह के काम करती हैं जो कि उनको सबसे अलग बनाता है. इसके अलावा वो काफी मुखर हैं और अक्सर देखा जाता है कि वो अपने अतरंगी फैशन सेंस के साथ साथ अपने बयानों को लेकर भी खबरों का हिस्सा बनीं रहती हैं. लेकिन इस वक्त वो अपने टॉप को लेकर खबरों का हिस्सा हैं जिसको उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस टॉप की खास बात ये है कि ये बबलगम से बना है और लोग इसको काफी पसंद कर रहे हैं.
इसके पहले आप ने शायद ही किसी को ऐसे देखा होगा. च्विंगम से बने इस टॉप को देखकर लोग कई तरह का रिएक्शन दे रहे हैं. एक ने लिखा है, वह कितनी रचनात्मक है, मेरा मतलब है कि वह कुछ भी कर सकती है. इसके अलावा एक ने लिखा, इतने च्युइंग गम चबाए कितने होंगे…अकेले उर्फी ने या पूरी टीम ने, जबकि एक ने लिखा, छी यार, बैन करो इसको,जबकि एक ने लिखा, मुझे तो हंसी आ रही है कि अब ये निकलेगी किसी के पास नहीं जाती है तो बड़ी मुश्किल में निकलती है अब कैसे निकलेगी. इस तरह के ढेरों कमेंट्स सामने आते हैं और कहा जा रहा है कि उर्फी जावेद ने अब हद खत्म कर दी है. बता दें कि उर्फी जावेद उन कलाकारों में से एक हैं जो कि हर मामले में बात करती हैं और अपना विरोध भी दर्ज करवाती है. इस समय उनको लेकर एक खबर सामने आ रही है और वो माधुरी दीक्षित और इवेंट पर भड़कती नजर आ रही हैँ. उनका कहना है कि उनको इवेंट पर बुलाया गया और बाद में उनको आने के लिए मना कर दिया गया.