फिल्म ‘आपको सोना होगा’ के लिए साउथ एक्ट्रेस ने किया खुलासा!

डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष ने अपने पोस्ट में खुलासा किया है कि ‘आपको सोना होगा’ आपके लिए और फिल्में पाने का सुनहरा मौका होगा। हमने अक्सर सिनेमा जगत के लोगों के मुंह से यह बात सुनी है कि अंदर से यह सिनेमाई दुनिया कैसी दिखती है। यह कास्टिंग काउच इंडस्ट्री का काला सच है, जिससे कई अभिनेत्रियां गुजर चुकी हैं। इस मुद्दे पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस पायल घोष ने अपनी राय रखी. उन्होंने एक पोस्ट लिखकर शेयर किया है. लेकिन कुछ देर बाद पोस्ट को डिलीट कर दिया गया. अब उन्होंने पोस्ट में लिखी चौंकाने वाली बातें सुर्खियां बन गई हैं.
दरअसल, पायल ने हाल ही में अपनी 11वीं फिल्म की घोषणा की है। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘फायर ऑफ लव: रेड’ के साथ मैं अपनी 11वीं फिल्म पूरी करूंगी. अगर मैं सो जाता तो आज अपनी 30वीं फिल्म पूरी कर लेता।’उन्होंने आगे लिखा- ‘बड़ी फिल्मों में काम पाने के लिए आपको किसी के साथ सोना पड़ेगा, बिना सोए ये संभव नहीं है।’ पोस्ट शेयर किया गया और फिर एक्ट्रेस के बयान से हंगामा मच गया. विवाद बढ़ने से पहले एक्ट्रेस ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया. पायल के इस पोस्ट के बाद से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि पायल भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं और कई फिल्में खो चुकी हैं। पायल की इस पोस्ट के बाद कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं तो कई लोग पायल के समर्थन में हैं.