कैटरीना कैफ की फिल्म के लिए 700 टैंक पानी बर्बाद किया गया

फिल्मों का फ्लॉप होना बहुत आम बात है. पिछले कई सालों में ये सिलसिला काफी बढ़ गया है. लेकिन कई बार फिल्म निर्माता फिल्म के हर सीन को शूट करने के लिए पानी की तरह पैसा बहाते हैं। लेकिन एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की एक फिल्म के लिए मेकर्स ने एक सीन के लिए पैसे नहीं बल्कि लाखों लीटर पानी खर्च कर दिया था. इसे पानी की बर्बादी कहें या कुछ और, लेकिन एक्ट्रेस की फिल्म की शूटिंग के दौरान जितना पानी फैलाया गया, वह एक गांव के लोगों के पीने के लिए काफी है. अब आप सोच रहे होंगे कि वो कौन सी फिल्म है. साल 2009 में कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘दे दना दन’ सिनेमाघरों में आई थी।
इस फिल्म में अक्षय और कैट के अलावा और भी कई सितारे मौजूद थे. फिल्म को सेमी हिट कहा जाता है। लेकिन इस फिल्म का एक सीन जो काफी पसंद किया गया लेकिन मेकर्स ने इसके लिए काफी पानी बर्बाद किया. अगर आपको याद हो तो फिल्म में एक सीन दिखाया गया है जहां पूरे होटल में पानी भरा हुआ दिखाया गया है. पूरे होटल में सभी सितारे पानी में तैरते हुए अपना ख्याल रखते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, फिल्म के क्लाइमैक्स में होटल की पानी की टंकी फट जाती है। जिसके बाद होटल में पानी भर जाता है. इस सीन के दौरान कई सितारों ने एक साथ शूटिंग की है. ये सीन जितना मजेदार था असल में इसे देखना उतना ही मुश्किल था.
जानकारी के मुताबिक, मेकर्स ने सिर्फ एक सीन पर इतना पानी डाला कि पूरे होटल में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. इस क्लाइमेक्स को शूट करने के लिए मेकर्स ने 100 या 200 नहीं बल्कि 700 वॉटर टैंकर बर्बाद कर दिए। यानी सिर्फ एक सीन को शूट करने में करीब 84 लाख लीटर पानी का इस्तेमाल हुआ था. यदि हिसाब लगाया जाए तो इतने पानी में एक-दो गांव के लोगों की प्यास बुझ सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एक व्यक्ति को रोजाना 4 से 5 लीटर पानी की जरूरत होती है. गणना की जाए तो 84 लाख लीटर पानी करीब 21 लाख लोगों की प्यास बुझा सकता है। फिल्म का ये सीन महज 15 मिनट में खत्म हो गया था. इस पानी से 21 लाख लोगों के एक बड़े गांव की प्यास बुझ सकती है.