मनोरंजन

छोटा पंडित के गेटअप को लेकर उर्फी जावेद को मिली जान से मारने की धमकी

नई दिल्‍ली

उर्फी जावेद का यह नया लुक फिल्म ‘भूलभुलैया’ के किरदार ‘छोटा पंडित’ से प्रेरित है। इसमें उर्फी ने भगवा रंग की धोती के साथ भगवा रंग का बॉडी फिट पहना हुआ है. इसके साथ ही उर्फी गले में फूलों की माला पहने नजर आ रही हैं. उर्फी के कानों में अगरबत्ती लगी हुई है और उनका चेहरा सिन्दूर से रंगा हुआ है. इसके साथ ही उर्फी ने कैप्शन में लिखा है कि- ‘भूलभुलैया के छोटा पंडित के किरदार को हर कोई जानता होगा, उसने हैलोवीन पार्टी के लिए काफी मेहनत से तैयारी की थी लेकिन जा नहीं पाई तो मैंने सोचा कि वीडियो पोस्ट कर दूं.’

उर्फी को राजपाल यादव का गेटअप काफी भारी क्यों लगा और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. उन पर हिंदू धर्म का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया गया है. इतना ही नहीं उर्फी को जान से मारने की धमकियां भी मिलने लगीं. हां, उर्फी को दो अलग-अलग ईमेल आईडी से ईमेल प्राप्त हुआ। पहला ईमेल उन्हें निखिल गोस्वामी नाम की ईमेल आईडी से आया, जिसमें लिखा था, ”जो वीडियो आपने अपलोड किया है, उसे आप डिलीट नहीं कर पाएंगे, लेकिन यह आपको मार डालेगा.”

इसके बाद दूसरा ईमेल रूपेश कुमार नाम के शख्स की मेल आईडी से आया. इस मेल में लिखा था, ‘उर्फी जावेद हमारे हिंदू धर्म को बदनाम कर रही है, अपनी जिंदगी जियो, मुझे चौराहे पर गोली मार दो।’ इन दोनों ईमेल के मिलने के बाद उर्फी ने मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी और ट्विटर पर भी पोस्ट किया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV