बॉलीवुड सितारे या साउथ इंडियन एक्टर्स, कौन लेता है फिल्मों के लिए ज्यादा मोटी फीस, देखें लिस्ट

मुंबई
साल 2022 बॉलीवुड के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। इस साल गिनी चुनी बॉलीवुड फिल्मों ने ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है, जबकि बाकी फिल्मों की नैय्या डूबी ही है। एक ओर जहां बॉलीवुड फिल्में कमाई नहीं कर रहीं तो दूसरी ओर कुछ साउथ इंडियन फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई की है। बॉलीवुड को सोशल मीडिया पर खूब बायकॉट किया जा रहा है और ऐसे में सेलेब्स की मोटी फीस का भी मुद्दा उठ गया है। इस रिपोर्ट में हम आपको सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ सेलेब्स की फीस भी बताते हैं।
चाहें साउथ इंडियन सेलेब्स हों या फिर बॉलीवुड सितारे, सभी फिल्मों के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं। हालांकि मोटे तौर पर देखा जाए तो साउथ इंडियन सेलेब्स की फीस बॉलीवुड सेलेब्स के मुकाबले कम है। आईएमडीबी और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देखें सेलेब्स की फीस….
आमिर खान: फिल्म के प्रॉफिट का 70-80 प्रतिशत
सलमान खान: 100-150 करोड़ रुपये
शाहरुख खान: 100 करोड़ रुपये
अक्षय कुमार: 70-110 करोड़ रुपये
अजय देवगन: 60-125 करोड़ रुपये
ऋतिक रोशन: 75-100 करोड़ रुपये
थलापति विजय: 70-120 करोड़ रुपये
प्रभास: 100-200 करोड़ रुपये
रजनीकांत: 60-150 करोड़ रुपये
अल्लू अर्जुन: 60-125 करोड़ रुपये
क्यों बायकॉट हो रहा है बॉलीवुड
दरअसल सोशल मीडिया पर ये तो सेलेब्स के पुराने बयानों को निकालकर खूब शेयर किया जा रहा है या फिर फिल्म का कोई सीन या डायलॉग्स लोगों को पसंद नहीं आता है। वहीं कई बार तो बेवजह ही फिल्मों को बायकॉट किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स अलग अलग वजहों से फिल्म या फिर स्टार कास्ट को बायकॉट कर रहे हैं, जिसका बड़ा असर फिल्म के कलेक्शन पर देखने को मिल रहा है। बता दें कि कई सेलेब्स बॉलीवुड बायकॉट पर रिएक्शन भी दे चुके हैं।
credit-livehindustan