खेल
सरई के क्रिकेट खिलाड़ी ने प्रदेश में रोशन किया नाम

सिंगरौली। जिले के सुदूर अंचल सरई का क्रिकेट खिलाड़ी पूरे प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है। सरई ग्राम के निवासी निखिल गुप्ता ने रीवा की टीम से खेलते हुए नर्मदा पुरम टीम को हराया तथा रीवा को सफलता दिलाई। निखिल गुप्ता ने महज 36 गेंदों में खेली 69 रन की पारी। पूरे जिले में सरई का व पूरे प्रदेश में जिले का नाम हुआ रोशन। निखिल गुप्ता व उनके परिवार को जिले भर से लोग बधाई दे रहे हैं बधाई देने वाले में देवसर के पूर्व विधायक राजेंद्र मिश्रा, स्थानीय निवासी मुन्ना सरकार गुप्ता पत्रकार सिंगरौली ने भी खुशी जताई है।