खेलमध्य प्रदेश

महाराणा प्रताप बॉक्सिंग एकेडमी सीधी के 20 मुक्केबाज राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में दिखाएंगे मुक्को का दम

सीधी

आगामी 23 नवंबर 2022 से 26 नवंबर 2022 तक भिंड एवं 7 दिसंबर से 10 दिसंबर 2022 तक गुना में शालेय राज्यस्तरीय महिला/ पुरुष सीनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन होना है जिसमें महाराणा प्रताप बॉक्सिंग एकेडमी एवं सीधी जिला बॉक्सिंग संघ के 20 बालक/ बालिकाएं सम्मिलित होने जा रहे है , महाराणा प्रताप बॉक्सिंग एकेडमी एवं सीधी जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव राजकुमार गुप्ता एवं सह सचिव एवं मुख्य कोच सूरज शुक्ला ने जानकारी दी है कि हमारी एकेडमी द्वारा पिछले 10 वर्षों से सीधी जिले के शहरी एवं ग्रामीण अंचलों से मेहनती बालक/ बालिकाओं की खोज कर उन्हें अत्याधुनिक कौशल एवं सुविधाएं दी गई एवं 500 से भी अधिक मुक्केबाजों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में एवं 25 मुक्केबाज राष्ट्रीयस्तर की प्रतियोगिता में सम्मिलित हो चुके हैँ । मुक्केबाजो ने राष्ट्रीय पर 15 एवं राज्य स्तर पर 428 मेडल प्राप्त किये ।

महाराणा प्रताप बॉक्सिंग एकेडमी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अनूप मिश्रा एवं सीधी जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री विश्वबंधुधर द्विवेदी जी ने जानकारी दी कि बॉक्सिंग एकेडमी के बच्चे काफी मेहनत कर एकेडमी एवं सीधी जिले का नाम रोशन कर रहे हैं यह अत्यंत गौरव की बात है हमारा आशीर्वाद एवं सहयोग सदैव बच्चों के साथ है ।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं के चयनित होने पर विधायक केदारनाथ शुक्ला नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती काजल वर्मा , रवि केशरी , डॉक्टर रामाश्रय पाल , आनंद सिंह गहरवार , ज्ञानेंद्र सिंह , विनोद कुशवाहा , अनिल कुमार विश्वकर्मा , सत्यम शुक्ला सहायक कोच , आदर्श तिवारी सहायक कोच , प्रभाकर सिंह सहायक कोच , पीयूष पटेल सहायक कोच आदि लोगों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV