एनटीपीसी विंध्याचल के स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का किया गया शुभारंभ

सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल के नगर परिसर स्थित एन एच 3 ग्राउंड में स्पोर्ट्स काउंसिल विंध्यनगर द्वारा इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 05 दिसंबर 2022 से 18 दिसंबर 2022 तक किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 05.12.2022 को किया गया। इस प्रतियोगिता में परियोजना के विभिन्न विभागों से कुल 10 टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।
इस खेल प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री ई सत्य फनी कुमार नें किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री ई सत्य फनी कुमार नें कहा कि स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए सयंत्र में कार्य करने के साथ-साथ अपने दैनिक दिनचर्या में खेल-कूद को भी महत्व देना चाहिये। साथ ही उन्होनें सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और दैनिक जीवन में खेलों के महत्व के बारे में भी बताया। उसके पश्चात खेल प्रतियोगिता शुरू हुआ।
प्रतियोगिता का पहला क्रिकेट टूर्नामेंट प्रचालन ग्रुप-3 एवं टीम ईटी के बीच खेला गया। मैच काफी प्रतिस्पर्धी अंदाज में खेला गया, जिसमें ऑपरेशन ग्रुप-3 की टीम 6 रन से विजयी रही।
इस अवसर पर महाप्रबंधक(एफएम) श्री जेपी राय, महाप्रबंधक(ईएमडी) श्री एसके वारयानी, महाप्रबंधक (हरित रसायन) और अध्यक्ष खेल परिषद श्री सुजय कर्माकर, अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) सुश्री मंगला हरीन्द्रन, जनरल सेक्रेटरी स्पोर्ट्स काउंसिल श्री ओपी सिंह के साथ-साथ अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहें।