खेलमध्य प्रदेश

खेल से शारीरिक व मानसिक होता है विकास-अमित द्विवेदी

करौटी प्रिमियर लीग का हुआ शुभारंभ,कई टीमों ने लिया भाग

सिंगरौली। करौटी प्रिमियर लीग टुर्नामेंट का आयोजन बरदघटा करौटी तहसील सिंगरौली में आयोजित किया गया था। इस टुर्नांमेंट में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व गांधी चौपाल के जिला समन्वयक अमित द्विवेदी रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में उर्ती गांव के सरपंच अशोक जायसवाल एवं सिद्धि खुर्द के सरपंच प्रतिनिधि मनोज शाह रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता करौटी के सरपंच मेघनाथ वैश्य के द्वारा की गई। जहां सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के द्वारा खिलाडिय़ो से परिचय प्राप्त करते हुए प्रीमियर लीग क्रिकेट टुर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।

इस शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने खिलाडिय़ो व आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास तो होता ही है साथ ही खेल भावना से हम खेले तो अपने गांव जिला के साथ-साथ प्रदेश व अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकते है। इसलिए खेल जीवन में जरुरी है।

इस दौरान शिवनारायण कुशवाहा जिला सचिव असंगठित कांग्रेस मौजूद रहे। और कमेटी के मेंबर आनंद वैस,बबाली तिवारी,संजय बैस,विपिन मिश्रा के अलावा इम्पायर आशीष शुक्ला और आकाश तिवारी की मौजूदगी रही। पहला मैच वारियस ब्वाज विंध्यनगर व चंदावल के बीच खेला गया। जहां विंध्यनगर ने 124 रन बनाते हुए चंदावल को 67 रनो से पराजित किया है। वहीं दूसरा मैच पुलिस सिंगरौली और ठाड़पाथर के बीच हुआ। जिसमें सिंगरोली पुलिस 82 रनों से जीत दर्ज की है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV