खेलमध्य प्रदेश

राज्य स्तरीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता मैं राहिल परवीन ने सिंगरौली जिले को दिलाया कांस्य पदक

वैढ़न,सिंगरौली। अंतर जिला राज्य स्तरीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन जबलपुर संभाग में दो दिवसीय 13 व 14 अप्रैल को किया गया इस प्रतियोगिता में जिला कुश्ती संघ सिंगरौली के गठन के बाद पहली बार जिला सिंगरौली जिले के खिलाडी इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए ! शासकीय महाविद्यालय माडा के क्रीड़ा अधिकारी तथा संघ के सह सचिव प्रदीप कछवाहा (कुश्ती प्रशिक्षक) एवं दल मैनेजर अर्पित तिवारी के नेतृत्व में तीन बालिका एवं चार बालकों का दल रवाना हुआ था दल के प्रशिक्षक प्रदीप कछवाहा ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इंदौर, भोपाल, खंडवा, उज्जैन, रतलाम, सागर, जबलपुर, मंडला तथा मध्य प्रदेश के अनेक जिलों से लगभग 400 पहलवान इस प्रतियोगिता में अपने खेल में सफलता प्राप्त करने के लिए पहुंचे थे !

वही जिला कुश्ती संघ सिंगरौली के अध्यक्ष एस.डी. सिंह तथा सचिव वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ विनोद राय के मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता में खेल के प्रदर्शन को देखने पहुंचे ! इस प्रतियोगिता में 55 किलोग्राम भार वर्ग में पहलवान फरहान हुसैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो कुश्ती जीती साथ ही 71 किलोग्राम भार वर्ग में एनी आर्य खान ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सागर एवं खंडवा के पहलवानों को शिकस्त दी तथा 80 किलोग्राम भार वर्ग में पहलवान रजनीश विश्वकर्मा ने एक कुश्ती जीतकर सिंगरौली का नाम रोशन किया वही बालिका वर्ग में 40 किलोग्राम भार वर्ग की पहलवान राहिल परवीन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम बार में ही सिंगरौली जिले को (कांस्य पदक) दिलाया साथ ही 53 किलोग्राम में वर्षा दुबे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक कुश्ती जीती साथ ही 55 किलोग्राम भार वर्ग में आंचल पनिका ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया कुश्ती प्रशिक्षक प्रदीप कछवाहा ने सिंगरौली जिले के पहलवानों की इस उपलब्धि का श्रेय संघ के अध्यक्ष आदरणीय एस. डी. सिंह तथा अग्रणी महाविद्यालय बैढ़न के प्राचार्य डॉक्टर एम. यू. सिद्धकी तथा सचिव वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ विनोद राय और संघ के समस्त पदाधिकारियों को दिया ! इस मौके पर संघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित राज , सुखचैन शुक्ला, अनुराग भारतीय, सुभाष चंद्र बैस संघ के कोषाध्यक्ष नटवर दास अग्रवाल संघ के अन्य पदाधिकारी डॉ डी. के. मिश्रा, सुरेश शर्मा, संतोष सोनी (पूर्णमासी), बृजेश शुक्ला, रमेश दुबे, अतुल मिश्रा एवं मीडिया प्रभारी सुनील जयसवाल ने सभी खिलाड़ियों की इस उपलब्धि में उन्हें बधाई प्रेषित की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की !

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV