सब जूनियर बालिका नेशनल कैंप में सिंगरौली की बेटी का हुआ सिलेक्शन

वैढ़न,सिंगरौली। अखिल भारतीय फुटबॉल संघ द्वारा सब जूनियर राष्ट्रिय नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता बालिका का कर्नाटक में आयोजित की जा रही हैं। मध्यप्रदेश फ़ुटबॉल संघ द्वारा बालिका फुटबॉल टीम अंडर 15 का चयन खंडवा में 11, 12 एवं 13 अगस्त को आयोजित किया गया था चयनित में 30 से 35 खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर कप का आयोजन किया गया था 05 सितंबर से कस अकैडमी बड़वानी में कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सिंगरौली की एक बालिका का सब जूनियर नेशनल कैंप में सेलेक्शन किया गया है
मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के सचिव अमित रंजन देव मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के सह सचिव एवं जिला फुटबॉल संघ सिंगरौली के अध्यक्ष आर पी पटेल, जिला उपाध्यक्ष असगर अली, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष शैलेश सिंह , उपाध्यक्ष अफसर हुसैन जिला सह सचिव संजय गौतम, जिला सदस्य राजा एक्का, जिला सदस्य हरेंद्र सिंह, जिला फुटबाल संघ के कोच परम असवार, जिला फुटबाल संघ के पी आर ओ अजय द्विवेदी सहित सभी पदाधिकारी ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की है।