टीम इंडिया के गेंदबाज मो.शमी की पत्नी ने लगाया आरोप-खिलाडि़यों को पैसे देकर आउट करते हैं मो. शमी

नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में एक तरफ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं उनकी पत्नी लगातार शमी पर एक के बाद एक गंभीर आरोप लगा रही हैं. मोहम्मद शमी ने सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लिए और अब शमी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. एक तरफ पूरी दुनिया शमी के प्रदर्शन की तारीफ कर रही है तो दूसरी तरफ उनकी पत्नी हसीन जहां. शमी पर आरोप लगाने से नहीं रुक रहे हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का ताजा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने शमी पर नया आरोप लगाया है. हसीन जहां ने कहा कि, शमी खिलाड़ियों को पैसे देकर आउट करते हैं. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये कोई नहीं जानता. हसीन जहां के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर क्लास ले रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि महिलाएं इतनी जहरीली नहीं होतीं.
बता दें, यह पहली बार नहीं है जब हसीन जहां ने शमी पर आरोप लगाया है. इससे पहले हसीन जहां पर मैच फिक्सिंग और देश से गद्दारी का आरोप लगा चुकी हैं। हालांकि कुछ समय पहले शमी इन सब से प्रभावित जरूर थे, ऐसे बेबुनियाद आरोपों के बाद शमी कुछ दिनों के लिए डिप्रेशन में चले गए थे, लेकिन अब शमी इन सब से उभर चुके हैं और भारतीय टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हर कोई उनके प्रदर्शन की तारीफ कर रहा है.
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. यह मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. अब फैंस को मोहम्मद शमी से सेमीफाइनल जैसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.