खेल

कॉमनवेल्थ गेम्स : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को रौंदा, स्मृति मंधाना की तूफानी बल्लेबाजी

एजबेस्टन. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार वापसी की है. टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया. ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना 42 गेंद पर 63 रन बनाकर नाबाद रहीं. 8 चौके और 3 छक्के लगाए. भारतीय टीम को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से 3 विकेट से हार मिली थी.

बारिश के कारण मैच को 18-18 का कर दिया गया था. पाकिस्तान की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 99 रन बनाकर आउट हो गई. जवाब में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की अगुअवाई में भारतीय टीम ने लक्ष्य को 11.4 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया. यानी अभी 38 गेंद का खेल बाकी था. टीम अपने अंतिम लीग मैच में अब तक 3 अगस्त को बारबाडोस से भिड़ेगी.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने बेहद ही आक्रामक शुरुआत की. 5 ओवर के पावरप्ले के बाद स्कोर बिना विकेट के 52 रन था. मंधाना 23 गेंद पर 39 और शेफाली वर्मा 7 गेंद 12 रन बनाकर खेल रही थीं. पहले 5 ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 10 बाउंड्री लगाई. इसमें इसमें 7 चौका और 3 छक्का शामिल था. मंधाना ने 31 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. 26 साल की इस बल्लेबाज का यह टी20 इंटरनेशनल करियर का 15वां अर्धशतक है.

शेफाली के साथ 61 रन जोड़े

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 61 रन जोड़े. शेफाली 9 गेंद पर 16 रन बनाकर लेग स्पिनर तुबा हसन का शिकार हुईं. लेकिन तब तक भारतीय टीम मैच में काफी आगे हो चुकी थी. नंबर-3 पर एस मेघना उतरीं. वे 16 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए मंधाना के साथ 33 रन जोड़े. वे जब आउट हुईं, तब टीम को जीत के लिए सिर्फ 6 रन और बनाने थे. जेमिमा रोड्रिग्ज 2 रन नाबाद रहीं.
Source : palpalindia

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV