होमवर्क से बचने का अचूक बहाना! मां से बोला बच्चा- किताबों की स्मेल से है एलर्जी

जिआंगसु
इंस्टाग्राम पर Reels बनानी हो, वीडियो गेम खेलना हो या फिर दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करनी हो… इन सभी कामों में बच्चे क्या बड़े भी आगे हैं। लेकिन भैया… जब बात पढ़ाई-लिखाई की आती है ना, तो सब बहानेबाज हो जाते हैं! सोशल मीडिया पर चीन के एक 11 वर्षीय लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है। उसने होमवर्क से बचने का मां को ऐसा कारण बताया कि वह जानकर लोग भी सोच में पड़ गए कि ऐसी भी कोई एलर्जी होती है?
‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ के अनुसार, यह अनोखा मामला चीन के जिआंगसु प्रांत का है। जहां पांचवी में पढ़ने वाले एक बच्चे ने होमवर्क से बचने के लिए मां को ऐसा कारण बताया कि उन्होंने बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया, और मामला इंटरनेट पर वायरल हो गया। और हां, जब बच्चे की बात को गंभीरता से लेकर मां ने कहा कि चलो डॉक्टर के पास चलते हैं, तो वह मना करने लगा। ऐसे में मां ने कहा कि नौटंकी करना बंद करो और चुपचाप होमवर्क करो।
वायरल क्लिप में बच्चा अपने नाक में टिश्यू पेपर डाले दिख रहा है और उसकी आंखों से आंसू आ रहे हैं। बच्चा, मां से यह कहकर होमवर्क करने से दूर भाग रहा है कि उसे होमवर्क करने से एलर्जी है। इस बीच बच्चे को कई बार छींक भी आती हैं। बच्चे ने ये भी कहा कि उसे किताबों की स्मेल से एलर्जी है। बच्चे की बात सुनकर मां ने पूछा, पिछले 5 सालों में ऐसा नहीं था फिर अब ये कैसे हो गया? जवाब में वो कहता है कि इसमें समय लगता है! आगे उसकी मां कहती है कि ये पहला मौका नहीं है जब उनके बेटे ने बहाना बनाया हो।
credit-navbharattimes.indiatimes.com