अन्तर्राष्ट्रीय

राष्ट्रपति पुतिन का बदला: यूक्रेन के कई शहरों में मिसाइल हमले, कई लोगों की मौत की आशंका

 

मॉस्को. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन द्वारा क्रीमिया ब्रिज को ध्वस्त किए जाने के बाद बदले की कार्यवाही करते हुए ताबड़तोड़ हमले करने का फैसला किया है. यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइलों से अटैक किया गया है. इन मिसाइल हमलों में यूक्रेन के कई ब्रिज, इमारतों को नुकसान हुआ है. इस हमले की पुष्टि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने की है.

उन्होंने बताया कि रूस ने यूक्रेन की राजधानी समेत कई बड़े शहरों को निशाना बनाया है. जेलेंस्की ने इन हमलों में कई लोगों के मरने की आशंका जताई है. उन्होंने यह जानकारी भी दी मिसाइल अटैक में कीव का पावर प्लांट भी उड़ा दिया गया है. इस वक्त हमलों की वजह से पूरे कीव में सड़कों पर भगदड़ मची हुई है.

कीव के मेयर विताली क्लित्चको ने कीव के बीचों-बीच शेवचेंको में विस्फोट होने की जानकारी दी. इस इलाके में कई सरकारी कार्यालय हैं. यूक्रेन की सांसद लेसिया वासिलेंको ने मध्य कीव में स्थित कीव नेशनल यूनिवर्सिटी की मुख्य इमारत के निकट हुए विस्फोट की तस्वीर ट्वीट की.

कीव में आपात सेवा की प्रवक्ता स्वितलाना वोदोलागा ने द एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को बताया कि लोग हताहत हुए हैं और बचावकर्ता विभिन्न स्थलों पर काम कर रहे है. अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ हैं कि विस्फोटों में कितने लोग हताहत हुए हैं. इससे पहले कीव में जून में हमला हुआ था. पहले के हमलों में कीव के बाहरी इलाकों को निशाना बनाया गया था, लेकिन इस बार शहर के बीचों-बीच स्थित कई जगहों को निशाना बनाया गया. यूक्रेनी मीडिया ने ल्वीव, तेरनोपिल, खमेलनित्सकी, जितोमिर और क्रोपिव्नित्स्की समेत कई अन्य स्थानों पर भी विस्फोट की जानकारी दी है.

हाल में जपोरिजिया समेत क्रीमिया के उत्तर में स्थित क्षेत्रों को निशाना बनाया गया. रूस ने जपोरिजिया में शनिवार को छह मिसाइल दागीं थी. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस को क्रीमिया से जोडऩे वाले पुल पर किये गये हमले को यूक्रेनी विशेष सेवाओं द्वारा किया गया आतंकी कृत्य करार दिया है.
Source

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV