दो साल के बच्चे को निगल गया दरियाई घोड़ा, लेकिन फिर ऐसे हुआ चमत्कार

कबरटोरो. युगांडा के कटपे कबरटोरो शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दो साल के बच्चे को एक हिप्पोपोटाइमस (दरियाई घोड़े) ने निगल लिया. बच्चे की जान निकलने ही वाली थी कि तभी एक चमत्कार हो गया. ये घटना 4 दिसंबर की है, जो अब सामने आई है.
युगांडा पुलिस के मुताबिक ये घटना कबाटोरो शहर की झील किनारे हुई. यहां 2 वर्षीय मासूम अपने घर के पास खेल रहा था. तभी झील किनारे आए भूखे दरियाई घोड़े ने उसे अपना निवाला बनाने का प्रयास किया. भीमकाय हिप्पोपोटामस ने बच्चे को अपने जबड़ों में फंसा लिया. हिप्पो ने बच्चे को सिर की ओर से पकड़ा और लगभगा आधा निगल लिया था.
फिर ऐसे हुआ चमत्कार
इससे पहले कि हिप्पोपोटामस बच्चे को निगल पाता, पास ही खड़े क्रिसपास नाम के शख्स ने उसे जोरदार पत्थर मारे. इससे घबराकर हिप्पो ने दो साल के मासूम को अपने मुंह से उगल दिया और बच्चे की जान बच गई. इसके बाद बच्चे को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. युगांडा पुलिस ने बताया कि हिप्पो के जबड़े की वजह से बच्चे को हाथ व अन्य अंगों में चोट आई थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पूरी तरह से ठीक होने के बाद से अपने माता-पिता के पास छोड़ दिया गया.
Source