शादी के मंडप में कुछ इस अंदाज में पहुंची दुल्हन, लहंगे की जगह पहना अल्ट्रामैन सूट

शादी-ब्याह हर किसी की जिंदगी का बेहद ख़ास पल होता है. दो लोग जो अब तक अलग थे, उनके घर अलग हुआ करते थे, वो हर तरह से एक-दूसरे की आदतों से अनजान थे. लेकिन शादी होते ही दोनों एक हो जाते हैं. उन्हें अपनी पूरी जिंदगी एक साथ बितानी होती है. शादी के पल हर कोई अपनी यादों में सहेज लेना चाहता है. अगर कपल एक-दूसरे को पहले से जानता है तो शादी और भी हसीन हो जाती है.
चीन में पिछले नौ साल से रिलेशन में रहे एक कपल ने बीते दिनों शादी रचाई. इन 9 साल के रिलेशन में सात साल उन्होंने लीव इन में काटे. जब शादी का दिन आया, तब दुल्हन ने फैसला लिया कि वो अपनी शादी को बोरिंग तरीके से नहीं होने देगी. बस फिर क्या था? उसने बनाया ऐसा प्लान की खुद दूल्हा भी हैरान रह गया. दुल्हन के इस कारनामे के बाद शादी सिर्फ इस कपल के लिए नहीं, पूरी दुनिया के लिए ही यादगार बन गई.
पत्नी का ये अवतार देख पति काफी देर तक शॉक में चला गया. साथ ही उसने कहा कि वो अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहा. दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और इसके बाद अपने शादी के ख़ास पल को एन्जॉय किया. दूल्हे के मुताबिक़, उसकी पत्नी उसे ऐसे छोटे-मोटे सरप्राइज देती ही रहती है. दोनों काफी लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं. ऐसे में दोनों को ही पता है कि उन्हें क्या सबसे ज्यादा पसंद है. लेकिन शख्स ने शादी में ऐसे सरप्राइज की कल्पना नहीं की थी.