अन्तर्राष्ट्रीय

महिला ने जिस बच्चे को बेटे की तरह पाला, उससे शादी कर ली और दो बच्चों को जन्म दिया

नई दिल्ली। रूस में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपने सौतेले बेटे से शादी कर ली, जिसे उसने 7 साल की उम्र से पाला था। मामला सिर्फ शादी तक ही सीमित नहीं है बल्कि महिला ने दो बच्चों को भी जन्म दिया है. महिला का नाम मरीना बालमाशेवा है। उनकी उम्र 37 साल है, जबकि जिस सौतेले बेटे से उनकी शादी हुई है उसका नाम व्लादिमीर शाविरिन है और वह 23 साल के हैं. ये कपल यूक्रेन के करीब क्रास्नोडार में रहता है.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, 47 साल के एलेक्सी शाविरिन ने कहा कि जब मैं घर पर था तब भी उनकी पत्नी मरीना और बेटे व्लादिमीर ने सेक्स किया. जब मैं सो रहा होता था तो मरीना हमारे शयनकक्ष से हमारे बेटे के शयनकक्ष में चली जाती थी और फिर वापस आकर ऐसे सो जाती थी जैसे कुछ हुआ ही न हो। उनका कहना है कि अगर वह मेरा बेटा नहीं होता तो मैं उसकी इस हरकत को माफ कर देता, लेकिन उसने जो किया है वह माफ करने लायक नहीं है।

मरीना और व्लादिमीर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और तरह-तरह के पोस्ट करते रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर व्लादिमीर को दुनिया का सबसे आकर्षक नीली आंखों वाला आदमी बताया है। उनका कहना है कि वह अपने सौतेले बेटे से शादी करके बेहद खुश हैं।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV