जोरदार हुआ इज़रायली हवाई हमला: हमास नेता अहमद बहार सहित 80 की मौत

गाजा. इजरायल-हमास युद्ध के बीच इजरायली हमले में हमास नेता अहमद बहार की मौत हो गई है. हमास ने पुष्टि की है कि अहमद बहार की गाजा पट्टी में मौत हो गई है. हमास ने कहा कि इजराइल ने गाजा पट्टी में हवाई हमला किया है. इस हमले में उनके एक नेता अहमद बहार घायल हो गए. जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हालांकि, इस मामले में हमास की ओर से ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. वहीं, इजरायल के इस हवाई हमले में करीब 80 लोगों की मौत हो गई है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमद बहार हमास के वरिष्ठ नेता थे. 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हजारों रॉकेट दागे. तब से अहमद बहार युद्ध में प्रमुख भूमिका निभा रहे थे। हालांकि, इजरायली हमले में अहमद बहार मारा गया.
विशेष रूप से, 74 वर्षीय अहमद बहार ने 2006 में फिलिस्तीनी संसदीय चुनाव जीतने के बाद से फिलिस्तीनी विधान परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है। इससे पहले, बहार ने हमास में शूरा काउंसिल के प्रमुख सहित कई अन्य वरिष्ठ पदों पर भी काम किया था।