अन्तर्राष्ट्रीय

पाक ने ड्रोन से भारत में गिराये हथियार, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास टोफ गांव में पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए एक ड्रोन से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक 24 फरवरी 2022 को अर्निया पुलिस स्टेशन में पाकिस्तान ड्रोन द्वारा हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी के संबंध में एक केस दर्ज किया गया था. इसमें जम्मू के एक व्यक्ति को आरोपी बनाया गया था. पुलिस से पूछताछ में उसने खुलासा किया कि एक पाकिस्तानी कैदी/हैंडलर मोहम्मद अली हुसैन उर्फ ​​कासिम पाकिस्तान की ओर से ड्रोन से हथियार गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और वह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और अल बद्र का मुख्य ऑपरेटिव है. इसके बाद उसे जेल से कोर्ट में पेश किया गया और बाद में पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया.

पूछताछ के बाद पाकिस्तानी आतंकी ने कबूल किया कि अर्निया गांव में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन से हथियार और गोला-बारूद गिराए जाने में उसकी भूमिका है. पुलिस ने अर्निया गांव में उसके बताए हुए स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने बताया कि हालांकि उसके बताए पहले स्थान पर कोई भी हथियार नहीं मिला लेकिन अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक फालियान मंडल में टोफ गांव के पास हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्रियों को बरामद किया गया. जब ड्रोन से गिरे एक पैकेट को खोला जा रहा था तभी आरोपी ने पुलिस अधिकारी पर हमला कर दिया और उसके सर्विस राइफल को छीन लिया. उसने पुलिस पार्टी पर गोलीबारी भी कर दी और वहां से भागने की कोशिश की.

जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया. उसे जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन इलाज के दौरान आतंकी ने दम तोड़ दिया. इधर ड्रोन से भेजे गए पैकेट को खोलने के लिए बम निरोधक दस्ता का सहारा लिया गया. इसके बाद इसमें से एक एके-47 राइफल, मैगजीन, 40 एके राउंड, एक स्टार पिस्टल, पिस्टल राउंड और चाइनीज ग्रेनेड को बरामद किया गया. आगे की जांच अभी भी जारी है.

credit-palpalindia.com

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV