बेहोश मरीज के साथ नर्स ने किया कुछ ऐसा की पहुंच गयी जेल

नई दिल्ली. बेहोशी की हालत मे एक महिला मरीज का एटीएम निकालकर उससे नर्स ने 12 बार पैसे निकाले. जब इसकी जानकारी मरीज के परिजनों को हुई तो इसकी शिकायत पुलिस मे की गयी. पुलिस की जाँच मे आरोप सही पाए गए और आरोपी नर्स अब जेल की सलाखों के पीछे है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रिटेन की रहने वाली डोरोथी हॉवेल रॉयल स्टोक अस्पताल में काम करती थी. उन पर नवंबर 2020 में मरीज के एटीएम कार्ड से चोरी-छिपे पैसे निकालने के आरोप में एक्शन लिया गया है. मरीज के एक रिश्तेदार ने एटीएम से पैसे निकाले जाने की शिकायत पुलिस से की थी. जिसके बाद पुलिस ने बैंक से संपर्क किया.जांच में पाया गया कि जब महिला अस्पताल में भर्ती थी और बेहोशी की हालत में थी, तब उनके एटीएम से 12 बार पैसे निकाले गए. इसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा. जहां सुनवाई के दौरान बताया गया कि महिला मरीज के खाते से कुल निकासी 2 लाख 83 हजार रुपये से अधिक की हुई थी. मामले में कोर्ट ने नर्स को 10 महीने जेल की सजा सुनाई, वहीं अस्पताल ने नर्स को नौकरी से बर्खास्त कर दिया.