अन्तर्राष्ट्रीय

नौकरी के इंटरव्यू में पूछी उम्र, महिला ने केस लगाकर लिया लाखों का मुआवज़ा

आयरलैंड में एक महिला को जब डिलीवरी एजेंट की नौकरी नहीं मिली तो उसने कंपनी पर भेदभाव करने का केस डाल दिया. जैनिस वॉल्श नाम की महिला से नौकरी के इंटरव्यू के दौरान उम्र पूछ ली गई. महिला ने उस वक्त तो सब्र कर लिया लेकिन जब उसे नौकरी नहीं मिली तो उसने कंपनी पर केस ठोंककर इसका मुआवज़ा ले लिया. महिला का आरोप है कि उसकी उम्र और जेंडर के आधार पर नौकरी की चयन प्रक्रिया में उसके साथ मतभेद किया गया है. कोर्ट ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया.

उत्तरी आयरलैंड की रहने वाली जैनिस वॉल्श डिलीवरी एजेंट के तौर पर डिलीवरी ड्राइवर का इंटरव्यू देने के लिए जानी मानी फूड चेन Domino’s में गई थीं. जब स्टारबेन स्थित उनके आउटलेट पर पहुंचीं, तो उनसे इंटरव्यू में सबसे पहले उम्र को लेकर सवाल किया गया. उन्होंने जब उम्र बताई तो कहा गया कि आप इतना नहीं दिखती हैं. महिला का आरोप है कि इंटरव्यू के दौरान उनके इस जवाब को मार्क किया गया था और नौकरी न मिलने में इसका बड़ा रोल है. Ladbible के मुताबिक जैनिस ने फेसबुक के ज़रिये ब्रांच से संपर्क किया. उनकी ओर से कहा गया कि उन्हें नहीं पता था कि इंटरव्यू के दौरान उम्र पूछना गलत है. वहीं एक अन्य शख्स ने कहा कि नौकरी 18 से 30 साल के लोगों के लिए थी और वैसे भी ड्राइवर के तौर पर अक्सर पुरुष ही देखे जाते हैं.

इस घटना के बाद जैनिस ने कंपनी की ब्रांच और मालिक पर मुकदमा ठोंक दिया और उनसे माफी और मुआवज़े की मांग की. महिला को मुकदमे के बाद आउटलेट की ओर से £4,000 यानि 3 लाख 78 हज़ार रुपये से ज्यादा का मुआवजा हासिल हुआ. वहीं डोमिनोज़ ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये मामला फ्रेंचाइज़ का है और उसमें हायरिंग से लेकर सारे काम वे ही देखते हैं और कंपनी का इससे कोई लेना-देना नहीं होता.

Source : palpalindia

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV