रोजगार

भारतीय डाक में 8वीं पास के लिए इन पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन शुरू

भारतीय डाक ने मैकेनिक, एमवी इलेक्ट्रीशियन, कॉपर और टिनस्मिथ और अपहोल्स्टर सहित कई ट्रेडों के लिए जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप C के तहत स्किल कारीगरों के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे India Post की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक India Post Vacancy 2022 Notification PDF के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 7 पदों को भरा जाएगा.

महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 09 जनवरी 2023

रिक्ति विवरण
एमवी मैकेनिक – 4 पद
एमवी इलेक्ट्रीशियन (स्किल्ड) – 1 पद
कॉपर एंड टिनस्मिथ – 1 पद
अपहोल्स्टर – 1 पद

योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 8वीं पास होना चाहिए. साथ ही सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी तकनीकी संस्थान से संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा वैध ड्राइविंग लाइसेंस (एचएमवी) भी होना चाहिए.

आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर रु. 100/- रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

वेतन
उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर रु. 19900 से रु. 63200 रुपये दिए जाएंगे.

चयन प्रक्रिया
चयन कॉम्पिटिटिव ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

उम्मीदवारों को अपना आवेदन ‘द सीनियर मैनेजर (जेएजी), मेल मोटर सर्विस, नंबर 37, ग्रीम्स रोड, चेन्नई- 600006’ पर जमा कर सकते हैं और इसे स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजना होगा.
Source

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV